बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) बहराइच द्वारा किसान पीजी कॉलेज के डॉक्टर जेबी सिंह सभागार में कारगिल दिवस एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती के उपलक्ष में राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं का कर्तव्य विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदेश सह मंत्री अपूर्वम मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापन काल से ही युवाओं में देशप्रेम का भाव जगाती आई है। एक विद्यार्थी परिषद का निष्ठावान कार्यकर्ता देश का जागरूक नागरिक होता है जो देश विरोधी शक्तियों के विरुद्ध दृढ़ता से लड़ता है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने युवाओं को राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र के लिए समर्पित होने के लिए अनेक आंदोलन एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का काम किया था।
कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बहराइच के अध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि ABVP विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते सामाजिक एवं राष्ट्र की समस्याएं के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहता है। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद जागरूक संगठन है जो कारगिल दिवस एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती के उपलक्ष में राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं का कर्तव्य जैसे विषय पर संगोष्ठी कर युवाओं को जागरुक एवं उनके भविष्य एवं वर्तमान में उनकी जिम्मेदारी के लिए प्रेरित कर रहा है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित केडीसी के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री रामकिशोर गुप्ता ने कहा कि एक भारतीय सेना बाहरी दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करती है और दूसरी ABVP सेना देश अंदर बैठे दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करती है। कार्यक्रम में हाल ही में पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र सत्य प्रकाश तिवारी को डॉक्टर विजय कुमार अग्रवाल जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ABVP के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, विभाग संगठन मंत्री हरदेव सिंह, विभाग प्रमुख डॉ शिवम श्रीवास्तव, डॉ विवेक दिक्षित, डॉ अंजनी शुक्ला, विभाग संयोजक रजत सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख दिव्यांशी मिश्रा, जिला संयोजक विवेक प्रताप सिंह, जिला सहसंयोजक आदर्श शुक्ला, जिला छात्रा प्रमुख मुस्कान सिंह, जिला एसएफडी प्रमुख ठाकुर उत्कर्ष प्रताप सिंह, अमित बाजपेई, योगेश सिंह, राजा शुक्ला, मुकेश सिंह, आकाश मिश्रा, अमित शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।