बहराइच। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय आईटीआई कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने दीप प्रज्जलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास के द्वारा लगाई गई जॉब प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए दिखाए गये जॉब माडलों की सराहना की।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास कार्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थी उमारमन तिवारी, मो अकबर अंसारी, इरसाद अहमद, सुनील कुमार आर्य, विश्नू जायसावल, प्रीति लता सहित 32 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र तथा 10 सेवायोजित लाभार्थियों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया। राजकीय आईटीआई की ब्राण्ड अम्बेस्डर सना किदवई व चन्दन कुमार को प्रशस्ति पत्र व आईटीआई टापर ध्रुव कुमार को प्रशस्ति पत्र के साथ ही साथ दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट तथा प्रशिक्षण सामाग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी कार्य यदि दृढ़ संकल्प के साथ किया जाये तो सफलता जरूर मिलती है। दुनिया मे कोई भी काम छोटा नही होता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आहवान्ह किया कि अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने का प्रयास पूरी ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि कोशिशें कभी नाकाम नहीं होती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई बहराइच एके त्रिपाठी द्वारा राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास प्रशिक्षण तथा विश्व युवा कौशल दिवस के आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
आईटीआई से प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी प्रवीन कुमार तथा कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित यस वर्धन सिंह, श्याम सुन्दर, आयुष गुप्ता द्वारा अपने अनुभव मंच के माध्यम से साझा किया गया। बताते चलें कि 15 जुलाई को प्रतिवर्ष विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा कौशल विकास जागरूता वाहन को हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष हुजूरपुर हरेन्द्र सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता देवेश सिंह कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, रामतेज, गोरखनाथ त्रिपाठी, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, मलिया खातून अनुदेशक अनिल कुमार, ख्वाजा आमिर, क्षितिज दीक्षित सहित लगभग 400 अधिक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया।