बहराइच। देश की बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 1 से 31 जुलाई तक संचालित ‘‘जुलाई अभियान’’ (कवच) के 13वें दिन किसान डिग्री कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ एससी त्रिपाठी ने कहा कि समाज में हो रहे बालिकाओं के साथ शोषण के लिये उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी होगी।
उन्होंने बालिकाओं का आहवान्ह किया कि यदि कोई ऊॅच-नीच होती है तो इसकी सूचना तत्काल अपने अभिभावकों, विद्यालय अथवा पुलिस को दें ताकि दोषी व्यक्तियों को दण्डित किया जा सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा ने महिला एवं बालिका विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। बाल कल्याण समिति के सदस्य संजय अवस्थी ने किशोर न्याय अधिनियम पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, यूनीसेफ प्रतिनिधि अनिल कुमार सहित महाविद्यालय का शिक्षण स्टाफ तथा बड़ी संख्या छात्राएं मौजूद रहीं।