बहराइच। भारी बारिश ने पिछले कई दिनों से पूरे सूबे में तबाही मचा रखी है। यूपी के कई शहरों में बारिश और आंधी से दर्जनों लोग मर चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों की माने तो 15 लोगों की मौत के साथ 23 जानवर मारे गए हैं व 133 इमारतें गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यूपी के जो जिले भारी बारिश और तूफान से प्रभावित हुए हैं उनमे उन्नाव, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, खीरी, गोरखपुर, कानपुर नगर, पीलीभीत, सोनभद्र, चंदोली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में शनिवार से लेकर अगले पांच दिनों तक बादलों की गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है। इस बारिश का असर यूपी के अलावा उत्तराखंड, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक के तटवर्ती हिस्से, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा भी दिख रहा है। वहीं पूरे भारत में मानसून पहुंचने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बारिश अछूती है। यहां अब भी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और राहत की बूंदें बरसने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बीते दो दिनों में दिल्ली में तापमान का पारा बढ़ता नजर आया और लोग गर्मी से झुलसते दिखाई दिए।