बहराइच। बरसात के इस मौसम में अगर आप घर से बाहर जंगल की सैर करने निकले हैं तो सम्हल जाइए। इन दिनों जंगल से निकले विषैले जीव-जन्तु सड़क पर आ गये हैं। पिछले दिनों मिहींपुरवा कस्बे के सर्वोदय इंटर कॉलेज में अचानक निकले तीन साँपों ने हड़कम्प मचा दिया। वहीं आजकल झाड़ियों से निकलकर सांप लोगों के कपड़ो में घुसकर बैठने लगे हैं।
ताजा मामला कतर्निया घाट से सटी सिचाई विभाग कॉलोनी गिरिजापुरी का है जहां बैराज घूमने आये कुछ पर्यटक धर्मापुर गांव में झील के पास नाले का भ्रमण कर रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश होने की वजह से लोग रात्रि विश्राम के लिए धर्मापुर गांव में ही रुक गये। लोग जब सुबह उठे तो तैयार होने के लिए कपड़े पहनने लगे। इसी बीच कहीं से निकलकर एक सांप युसूफ पुत्र लियाकत की टी-शर्ट में घुस गया। युसूफ ने जैसे ही टी-शर्ट पहननी चाही, अचानक उसमे सांप देख डर गया। सांप की तस्वीर कैमरे में कैद कर ली गई। थोड़ी देर बाद सांप टहलते हुए झाड़ियों में चला गया। जो सांप निकला वो काफी अजीबोगरीब था इसलिए इसके बारे में अधिकारियों से जानकारी मांगी गई। डब्लूडब्लूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन से पता चला कि इस सांप का नाम इंडियन वोल्फ स्नैक (Indian Wolf Snake) है जो बिल्कुल भी जहरीला नही होता। यह सांप छिपकलियों को खाता है।