बहराइच। श्रम सेवायोजन एव समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कालेज (जिला चिकित्सालय पुरूष व महिला) का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई, चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मरीज़ों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायज़ा लिया।
स्वामी प्रसाद ने सबसे पहले आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण कर वहां पर भर्ती मरीज़ों से हॉस्पिटल द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल के साहनी को निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत पौधरोपण करा दें। उन्होंने 100 बेडेड मैटरनिटी विंग जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष व महिला से बेहतर समन्वय कर मेडिकल कालेज के मानक के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।