बहराइच। प्राथमिक विद्यालय डीहा में आयोजित जूता-मोज़ा, पाठ्य पुस्तक तथा ड्रेस वितरण कार्यक्रम का प्रदेश की राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान व वृक्षारोपण पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हो रहा है,आगामी कुछ वर्षों में हमारी शिक्षा व्यवस्था नये आयाम स्थापित करेगी। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से अपील की कि शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शिक्षा से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
कहा कि पहले लोगों को यह बताना पड़ता था कि यह भवन विद्यालय है, लेकिन अब लोग भवन के रंग-रोगन व साफ-सफाई को देख कर समझ जाते हैं कि यह भवन विद्यालय है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति व शिक्षण कार्य की पुष्टि के लिए बीएसए को ऐसा मैकेनिज़्म डेवलप करने का निर्देश दिया कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाते समय सेल्फी लेकर पोस्ट करें, ताकि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में पढ़ाये जाने की पुष्टि की जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण पर विशेष ज़ोर देने के साथ-साथ विद्यालय में उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कराने तथा किचेन गार्डेन विकसित करने का निर्देश दिया।
वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं को सचेत किया कि विद्यालय अवधि में मोबाइल पर व्यस्त न रहें, बल्कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय अवधि में मोबाइल अथवा सोशल मीडिया पर टाईम पास करने वाले गुरूजनों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने लगभग 246 बच्चों को किताबें, जूता-मोज़ा व स्कूल ड्रेस तथा स्पोट्र्स किट का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।