बहराइच। महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वधान में पौराणिक पांडवकालीन (शिवालय बाग) परिसर नानपारा में नशा उन्मूलन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 बच्चे, महिला व पुरुषों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें मिशन के द्वारा निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पूर्ण अवैध नशाबंदी का सामुहिक संकल्प भी लिया।
मेडिकल कॉलेज बहराइच के प्राचार्य डॉ एके साहनी ने नशे को मानव समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि इस पर प्रभावी अंकुश के लिए जनसहभागिता व प्रशासनिक दक्षता व चैतन्यता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अवैध नशा विक्रय व उपभोग पर पाबंदी के लिए कस्बा, शहर व नगर में सामुहिक रूप से अलख जगाना होगा। मिशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नानपारा व मिहींपुरवा में फैले नशे के संजाल को भयावह बताते हुए कहा कि अबतक इन इलाकों में दर्जनों तरुण युवाओं की असामाजिक मौते हो चुकी है, इस पर प्रभवी अंकुश लगाए जाने की जरूरत है। केवी नानपारा प्रभारी डॉ महेश पाल सिंह ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है, इसके सेवन से असाध्य रोग से ग्रसित होकर अकाल काल कल्वित हो रहे हैं इसपर तत्काल नियंत्रण की जरूरत है।
मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेक मौर्या डॉ शिल्पी गुप्ता, डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ कुलदीप, डॉ आईके परासर के नेतृत्व में 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्राचार्य साहनी के नेतृत्व में निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। समापन अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व कर्यक्रम के आयोजक ने अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की।