बहराइच। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 225 विवाह योग्य जोड़ों का उनकी धार्मिक मान्यता के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्यजनों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल ज़िन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना को लागू करके एक ही पण्डाल के नीचे सामाजिक समरता का ऐसा माहौल पैदा किया है कि एक ओर श्लोक तो दूसरी ओर कुरान की आयतों के साथ वर-वधू एक दूजे के हो रहे हैं। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम गरीबों के लिए वरदान है। विवाह कार्यक्रम में लगभग 225 जोड़े दाम्पत्य सूत्र मे बंधकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। जिसमें 180 जोड़े हिन्दू समुदाय तथा 45 मुस्लिम समुदाय से हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीओ सिटी टीएन दूबे, एसडीएम नानपारा डॉ संतोष उपाध्याय, सीएमओ डॉ सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी, एनसीसी सुरक्षा कर्मी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।