बहराइच। बिजली विभाग के खिलाफ शुक्रवार को लोग सड़क पर उतर आए। शाम करीब 7 बजे लोगों ने विभाग के जेई को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। पिछले तीन दिन से मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा कस्बे में लाइट की कटौती चरम सीमा पर है। करीब 44 डिग्री पारा कर चुका तापमान आमजनता को झुलसा रहा है और इसी बीच बिजली विभाग की मनमानी ने इस झुलसाती गर्मी में लोगों को छतों और घर के बाहर रात गुजारने पर मजबूर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मिहींपुरवा कस्बा स्थित बड़ी बाजार में लगा बिजली का तार अचानक टूट कर गिरा तो अफरातफरी मच गई। तार टूटने की सूचना विभाग के कर्मचारियों के दी गई तो जेई समेत लाइनमैन मौके पर आ गये। भयानक गर्मीं के बीच इस तरह बेतरतीब बिजली कटौती में जेई को देखते ही लोग भड़क उठे और उन्हें घेर लिया। गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी साथ ही एसडीओ अब्दुल अजीज को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
लोगों का हो-हल्ला देख व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह मौके पर आ गये। काफी मशक्कत और अध्यक्ष के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद तार के मरम्मत का कार्य शुरु हो सका। बताते चलें कि मिहींपुरवा कस्बे में पिछले तीन दिन से बेतहाशा बिजली कटौती जारी है। इस सम्बन्ध में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो बड़ी आसानी से ओवरलोडिंग का बहाना बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है।
विभाग के एसडीओ अब्दुल अजीज अपने अधिकारी रवैये में चूर हैं, इन्होने पत्रकारों, व्यापरियों व तमाम वरिष्ठ लोगों के फोन बिजी पर डाल रखे हैं। वहीं यदि गलती से फोन पर बात भी हो जाए तो उनके उलूल-जुलल जवाब होते हैं। शुक्रवार को जेई को घेरने के चक्कर में गुस्साए लोगों ने अब्दुल अजीज को खरी-खोटी सुनाते हुए इनके ट्रान्सफर की भी मांग उठाई। कुलमिलाकर आने वाले समय में मिहींपुरवा कस्बे की जनता को बिजली कटौती की इस विकट समस्या से राहत मिलती नही दिखाई दे रही।