बहराइच। महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वाधान में गायत्री बाल संस्कार शाला परिसर में पर्यावरण संरक्षण व नशा उनमूलन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जनपद के ग्रामीण इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण आयोजन व नशा उन्मूलन हेतु प्रभावित इलाकों में जन चेतना अभियान चलाकर, जनजागरण हेतु कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में मालवीय मिशन के अलावा रूल ऑफ़ लॉ सोसायटी, किसान परिषद व गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर जिले में (विष मुक्त खेती, नशा मुक्त गांव) का सामुहिक संकल्प लिया। मालवीय मिशन की ओर से आयोजित गोष्ठी के मुख्य वक्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ आर पाराशर ने नशा से उतपन्न होने वाले शारीरिक व मानसिक व्याधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसे मानव के लिए घातक बताया। वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव ने नशा से होने वाले शारीरिक व सामाजिक परिणामों पर चर्चा करते हुए इसे समाज के लिए घातक बताया और आवाहन किया की जनजागरण चलाकर नशे से होने वाले हानियों के बारे में लोगों के बताया जाए।
संगठन के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण को मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए पौराणिक सरयु नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण महाभियान व पर्यावरण चौपाल आदि के विषय में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए लोगों से इस महाभियान से जुड़ने की बात कही। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ महेन्द्र पाल सिंह ने किसानों के उत्थान एवं प्रगति के लिए पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण को आवश्यक बताया और अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों को रोपित करने का संदेश दिया।
जिला परियोजना अधिकारी (एनएचआरएम) डॉ आर यादव ने नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में गोष्ठी आयोजित करे जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट ने कार्ययोजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। गायत्री परिवार के प्रबंध ट्रस्टी राम कुमार श्रीवास्तव ने विष मुक्त खेती नशा मुक्त अभियान से जन जन से जुड़ने का आह्वान किया व संगठन के कार्याक्रमों को सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर संघचालक (आरएसएस) अर्जुन कुमार ने पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण व नशा उन्मूलन विषय को गम्भीर बताते हुए बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बात कही।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से समाजसेवी मुकेश जैन, आयुर्वेद चिकित्सक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ देवेश श्रीवास्तव, कृष्ण लाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र अवस्थी, वरूण श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शशि पाण्डेय , रेखा श्रीवास्तव, नीलम शुक्ल, समाजसेवी कुलदीप सिन्हा ,मंजू श्रीवास्तव एन वाइ के लेखाकार इन्द्र सेन चौधरी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विष मुक्त खेती नशा मुक्त गाँव विषय को जनानदोलन बनाने का सामुहिक संकल्प लिया गया।