बहराइच। खेल के प्रति रूचि रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही कतर्नियाघाट से सटी मोतीपुर तहसील को मिनी स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। यह स्टेडियम नानपारा लखीमपुर हाईवे के नजदीक स्थित गांव सेमरहना में बनाया जाएगा जिसकी लागत 53.80 लाख रुपये बताई जा रही है।
बृहस्पतिवार को भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौंड ने स्टेडियम के निर्माण के लिए आधारशीला रखी। सांसद ने बताया कि युवाओं में खेलकूद के प्रति बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए पहली किश्त में 36 लाख रुपये बजट शासन ने मंजूर भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि गांव में पाइका योजना के तहत स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जमीन चयन कर रिपोर्ट शासन को भेज गई थी।
सांसद ने कहा कि गांव की प्रतिभाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा। सेमरहना में स्टेडियम बनने से जंगल से सटे लोगों को काफी लाभ होगा। खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर आगे खेल में भाग लेने के लिए जाएंगे। वहीं भाजपा नेता बैजू सिंह ने कहा कि सांसद व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के बाद मिनी स्टेडियम को हरी झंडी मिली है। इससे क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता धीरज गौड़, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद, मनीष कुमार सिंह, संदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष वर्मा, उदयराज सिंह, एसपीबपी इंटर कॉलेज के प्रचार्य दुर्गेश कुशवाहा, ग्राम विकास अधिकारी सुशील सिंह, साकेत पांण्डेभ समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।