बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के जोगनिया गांव स्थित बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज पहुंचने का मार्ग पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गया। गोपिया बैराज से निकली सरयू नहर किनारे बनी पक्की सड़क पिछले एक वर्ष से जर्जर है। ग्रामीणों की लाख कोशिशों के बावजूद भी सिचाई विभाग वालों ने इसकी मरम्मत नही करायी। विभाग की अनदेखी से रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिनपर पानी व मिट्टी के कारण काफी जलभराव है।
नहर के किनारे रेंज कार्यालय तक पहुंचने के लिए एक कच्चा रास्ता भी है लेकिन बरसात में हुए कीचड़ की वजह से वह भी बंद हो गया है। पहली ही बारिश के बाद रेंज कार्यालय चकिया व जोगनिया गांव पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। वनक्षेत्राधिकारी चकिया ज़हीर मिर्ज़ा ने बताया कि चकिया रेंज कार्यालय पहुंचने वाला मार्ग कच्चे से भी बदतर है बारिश के बाद इस मार्ग पर कोई भी वाहन नही निकल पाता। मार्ग खराब होने की वजह से बारिश के मौसम में रेंज कार्यालय से सरकारी गाड़ियो को हटाकर दूसरे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाता है जिससे आपात स्थिति के समय वनक्षेत्र में कही भी मौके पर तत्काल पहुंचा जा सके।