बहराइच। कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बा स्थित मंगल आरा मशीन के पास शुक्रवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर वन अधिकारियों ने छापा मारा। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह के निर्देशन में मोतीपुर वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आनंद प्रकाश आर्य के नेतृत्व में मोतीपुर की वन टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पिकअप पर लदी अवैध कटान की गई सागौन की लकड़ी बरामद हुई।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कस्बा स्थित मंगल आरा मशीन के पास एक पिकअप पर लदी लगभग 37 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। जिसके संबंध में लकड़ी स्वामी द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए जा सके। बरामद लकड़ी को वाहन सहित सीज कर कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम ककरहा निवासी लकड़ी मालिक दधीच यादव पुत्र मोहन यादव के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी में वन्यजीव रक्षक विजयपाल, वन दरोगा टीपीएन सिंह, एसटीएफ के जवान बृजेश रावत, गुरुदीन सिंह, वाचर अवधेश कुमार सहित मोतीपुर की वन टीम शामिल रही।