बहराइच। लोकसभा चुनाव के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने शनिवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। शनिवार की शाम तमाम आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया वहीं सात जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गये हैं। दो मंडल में नए मंडलायुक्तों की तैनाती भी की गई है। यहीं नही योगी ने अपने कार्यालय में तैनात एक विशेष सचिव को भी बदल दिया है।
फेरबदल के इस क्रम में प्रशासन के आदेश पर बहराइच के एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कई इलाकों के थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। फेरबदल की इस लिस्ट में मोतीपुर थाना प्रभारी भी शामिल हैं जिन्हें हटाकर बहराइच क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है। अब से मोतीपुर थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था नानपारा थाना प्रभारी मनोज मिश्रा सम्हालेंगे। वहीँ कैसरगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की तैनाती नानपारा कोतवाली में की गई है। इसके अलावा फखरपुर थाना प्रभारी संजय सिंह को कैसरगंज का चार्ज, खैरीघाट थाना प्रभारी को फखरपुर का चार्ज दिया गया है। इसी क्रम में मोतीपुर थाना के अपराध निरीक्षक प्रदीप मौर्या को मुर्तिहा कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। मुर्तिहा थाना प्रभारी श्याम लाल सरोज को मोतीपुर का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। उम्मीद है इस फेरबदल के बाद क्षेत्र में हो रही बेतहाशा चोरियों व अपराध पर अंकुश लगेगा।