बहराइच। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने भवन व परिसर की साफ-सफाई, स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से मरीज़ों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी परिसर में स्थित बंद पड़ी पानी की टंकी को दोबारा चालू कराये जाने का निर्देश देते हुए अस्पताल परिसर की बाउण्ड्रीवाल की मरम्मत तथा भवन की आवश्यक रंगाई पुताई कराने व् परिसर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कराये जाने का निर्देश दिया। चिकित्सालय ने ओपीडी, लेगर रूम, सभी वार्डों, वैक्सीन वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, किचेन, मुख्यमंत्री पोषण घर व औषधि वितरण कक्ष इत्यादि का भ्रमण कर मरीज़ों तथा उनके तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक भी लिय। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अतुल श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीज़ों को शासन की मंशानुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश सिंह, डीपीएम एनएचएम डॉ. आरबी यादव, डॉ आरके मिश्रा, डॉ दीक्षान्त सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।