बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र अंतर्गत ककरहा रेंज के ग्राम गिरगिट्टी में बुधवार को एक तेंदुआ जंगल से निकलकर पेड़ पर चढ़ कर गया। तेंदुआ को देखने तमाम ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया।
जानकारी के मुताबिक गिरगिट्टी गांव के मजरा ठेकेदारपुरवा में सुबह 9 बजे ग्रामीणों की नजर एक तेंदुए पर पड़ी जो पास के ही एक पेड़ पर चढ़ रहा था। तेंदुए को देख ग्रामीण पहले तो डरे लेकिन जब तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर बैठ गया तो उसे देखने के लिए गांव वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीटकर मार डाला था। इसी वजह से जैसे ही वन विभाग को तेंदुए के इस गांव में होने की सूचना मिली, तत्काल मौके पर स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों को भेजा गया। इधर गांव वाले फिर से तेंदुए को देख आक्रोशित हो उठे। टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों व वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू में किया। कड़े प्रयास के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पेड़ से उतारकर गांव के बाहर छोड़ दिया।