बहराइच। लोकसभा चुनाव के मतदान में जिले के लिए 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित करने वाले जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने महिला महाविद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र पर सुबह 6 बजे पहुंचकर पहले मतदाता बनें साथ ही सभी जनपदवासियों को शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया। बताते चलें कि जब जिलाधिकारी महिला महाविद्यालय मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे तो वहां पहले से ही दो दिव्यांग मतदाताओं को देखकर गद्गद् हो गये। डीएम ने दोनों दिव्यांग मतदाताओं का फूलों की माला पहनाकर स्वागत ही नहीं बल्कि स्वयं ही दिव्यांग सहायक की भूमिका निभाते हुए खुद उनकी व्हील चेयर चलाकर कर पोलिंग सेंटर के अन्दर लेकर गये। यहां डीएम ने पहले उन्हें मतदान करने दिया बाद खुद वोट डाला।