बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत बुधवार को महिला किसान पाठशाला का आयोजन क्रान्ति महिला ग्राम संगठन बलईगांव में किया गया। इसमें मुख्य रूप से मई माह के प्रमुख कृषि उत्पाद पर गहन जानकारी दी गई। ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर साह ने कहा कि इस माह में आम के पेड़ों की देखभाल अच्छे से करते हैं और जड़ों में वक्त पर पानी देते रहते है। इस माह में केला और पपीता के फलों को पत्तियों व बोरियों से ढक कर तेज धूप से बचाया जाता है।
यंग प्रोफेशनल, आशुतोष सिंह ने कहा कि गन्ने की फसल में 10-15 दिन और मक्का, ज्वार की फसल 10-12 दिन के अंतराल में सिंचाई करते रहना चाहिए। रबी फसलों की सफाई और भडारण का कार्य करना चाहिए। अरबी, अदरक, हल्दी, मक्का, ज्वार, लोबिया इत्यादि फसलों की बुआई शुरु हो जाती है। इसलिए खेतों की ग़हरी जुताई करने के साथ ही मेड़ों को अच्छी तरह से बाँधना चाहिए। विकास खण्ड प्रबंधक, शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि कद्दू, तरबूज, ककड़ी, खरबूजा को कीट रोग से बचाते हैं, जो फल तैयार है, उसे तोड़ लेते हैं। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, समूह सखी, गुड्डी, निधि, आमना, कृषि सखी, हिरण पड़ी, रुक्मिना, माधुरी देवी, अनीता देवी, मीना देवी, अनुराधा कौशिक आदि मौजूद रही।