बहराइच। मदनमोहन मालवीय मिशन के वरिष्ठ सदस्यों ने भारत व नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा कारोबार पर प्रतिबन्ध लगाने के उद्देश्य से मोतीपुर एसडीएम बाबूराम को ज्ञापन दिया। मिशन के सदस्यों ने पिछले दिनों गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर भी इस विषय पर चिंता जताई थी।
गौरतलब है कि जिले से सटे सीमावर्ती इलाकों में नशे का अवैध कारोबार कई सालों से फलीभूत हो रहा है। युवा वर्ग नशे की जद में आकर बर्बाद हो रहा है। गांव-गलियों में स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से गांजा, स्मैक व तमाम नशीली वस्तुएं धड़ल्ले से बिक रही हैं। वहीँ, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेपाली क्षेत्रों से शराब की तस्करी भी बढ़ने लगी है। मदनमोहन मालवीय मिशन ने इसी बाबत नशा को जड़ से खत्म करने का फैसला लिया है। एसडीएम को ज्ञापन देने के दौरान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, आत्मप्रकाश श्रीवास्तव, संदीप मौर्या व अन्य लोग मौजूद रहे। ज्ञापन के जरिये सीमावर्ती इलाकों में क़ानूनी हथकंडे अपनाकर नशे पर पूर्ण रुप से रोक लगाने की मांग की गई।