बहराइच। लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार किसान पीजी कालेज में 16 से 18 अप्रैल तक 02 पालियों में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। यां प्रशिक्षण 95 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जायेगा तथा 80 अनुदेशकों द्वारा मतदान कार्मिकों की उपस्थिति ली जायेगी। प्रशिक्षण कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिए जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया गया है।
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए अरविन्द चौहान ने बताया कि 16 अप्रैल को पहली पाली में कोड संख्या 01 से 1250 तक तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 1251 से 2500 तक को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सभी मतदान कार्मिकों को निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। समस्त मतदान कार्मिकों को सचेत किया गया है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान के साथ मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए किसान पी।जी। कालेज का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि सीटिंग प्लान का डिस्प्ले स्पष्ट रूप से किया जाए ताकि मतदान कार्मिकों को अपने कक्षों में पहुचने पर किसी प्रकार की समस्या न हो उन्होने यह भी निर्देश दिया कि गर्मी के मद्देनजर मतदान कार्मिकों के लिए समुचित शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामसुरेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।