नई दिल्ली। पिछले एक साल से भारत भर के युवाओं का बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक अब हमेशा के लिए गूगल प्ले स्टोर व iOS स्टोर पर बैन कर दिया गया है। कोई भी शख्स अब ये वीडियो ऐप डाउनलोड नहीं कर पाएगा। गौरतलब है कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से इस चीनी वीडियो एप्लिकेशन को हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
वहीँ, इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट भी टिकटॉक पर बैन लगाने का आदेश दे चुका है। हाईकोर्ट की इस दखलंदाजी के बाद ऐप की मालिक चीनी कंपनी Bytedance Technology ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने भी याचिका खारिज कर दी थी। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक TikTok ने आदेश को गलत बताया है। अपने बचाव में TikTok ने कहा कि इसे उस तरह की सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता जो प्लेटफ़ॉर्म पर थर्ड-पार्टीज़ अपलोड करती है। एक रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि वर्तमान समय में इस ऐप को दुनियाभर में करीब 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। वजह कुछ भी हो लेकिन TikTok एप पर अपना कीमती समय बर्बाद करने वाले युवाओं के लिए ये उनकी सेहत सुधारने वाली खबर है।