बहराइच। उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मिहींपुरवा के सुदूर देहात, तराई और जंगली क्षेत्र से सटे गांव पुरैना अमृतपुर में जयभीम समूह की श्याम प्यारी ने चप्पल बनाने की मशीन लगाई है। इस उद्योग का उदघाटन जिला मिशन प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव ने रीबन काट कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उत्पादक एवं रोजगारपरक समूह को अधिकतम सहयोग दिया जायेगा।
ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर शाह ने कहा कि श्याम प्यारी की समूह, सहारा संकुल समिति अन्तर्गत गंगा महिला ग्राम संगठन से सम्बद्ध हैं। 50 हजार रुपये लोन और स्वयं के लागत से चप्पल बनाने की मशीन लगाकर सूक्ष्म उधम स्थापित की है। चार लड़की और एक लड़के की माँ हैं। पति शिवशंकर किसानी मजदूरी करते हैं। दो साल से समूह की सदस्यत है। पीआरपी, चन्दन कुमार ने बताया कि श्याम प्यारी इस चप्पल बनाने की सूक्ष्म उद्यम में कम से कम 10 महिलाओ को रोजगार के साथ- साथ अपने परिवार के लिए दस हजार रुपये प्रत्येक महीने आमदनी का लक्ष्य रखी है। दिल्ली से मशीन क्रय की गई है। इसमें एक लाख सत्तर हजार रुपये खर्च हुआ है।