बहराइच। पिछले दिनों विकास खंड मिहींपुरवा के ककरहा रेंज अंतर्गत गिरगिट्टी गांव में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला था। इस मामले में पुलिस व वन विभाग ने रविवार रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से भड़के ग्रामीणों ने सोमवार को लखीमपुर-नानपारा मार्ग पर कई किमी लंबा जाम लगाकर जमकर बवाल काटा।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ, एसडीएम व एसओ समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वनविभाग द्वारा कार्यवाही को सही नहीं मान रहे हैं। सोमवार सुबह तमाम स्कूली वाहन, बस व ट्रक जाम करीब 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे। गौरतलब है कि कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र अंतर्गत ककरहा रेंज अंतर्गत गिरगिट्टी गांव के पास शुक्रवार को एक मादा तेंदुआ कहीं से पहुंच गया था। तेंदुएं ने सात ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया। इससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने तेंदुए की पीट-पीटकर मार डाला।
सूचना पाकर पहुंचे वनाधिकारियों द्वारा तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच की गई। वन क्षेत्राधिकारी ने मामले में दो नामजद व 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया। इसके बाद रविवार रात मोतीपुर पुलिस ने नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर ग्रामीण नाराज हो गए। ग्रामीणों ने नानपारा-लखीमपुर मार्ग जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जाम लगने की सूचना पाकर मोतीपुर एसओ हेमंत गौड़, सीओ अरुण चंद्र व एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। हांलाकि करीब 3 घंटे लम्बे जाम के बाद रास्ता खोल दिया गया।