बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आज बचपन दिवस मनाया गया। इस दौरान सुरेन्द्र कुमार गुप्त, उपायुक्त स्वतः रोजगार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला देवी ने तीन बच्चियों का अन्नप्राशन और दो बच्चों का बर्थडे हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होंने बताया कि बच्चों को दिन में दो बार आधी कटोरी ऊपरी सुपाच्य आहार देना चाहिए व दो वर्ष तक स्तनपान कराते रहना चाहिए। ब्लॉक एंकर पर्सन, नंदकिशोर शाह ने बताया कि निहारिका, कृषा वा आशी का अन्नप्राशन कराया गया। इसके अलावा समूह की महिलाओं को साफ सफाई एवं परिवार नियोजन की सलाह दी गई। इस मौके पर संजू देवी, इंदु देवी, सोमारी देव, विमला देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित रही।