बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बृहस्पतिवार को सखी प्रेरणा संकुल महिला से जुड़ी समूह सदस्यों को गेहूं कटाई, फसल आकलन एवं आम के पौधों को देख-रेख के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान एडीओ एग्रीकल्चर निरंकार मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष मानसून देर से आने के पूर्वानुमान के कारण किसान को उपचारित एवं कम समय में उत्पादन होने वाला धान लगाना चाहिए। ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर शाह ने बताया कि गेहूं के बीज बनाने के लिए अभी उपयुक्त समय है। वहीँ, यंग प्रोफेशनल, आशुतोष सिंह ने कहा कि अक्टूबर माह में जहां तक पौधों की छाया रहती है, वहां तक जमीन की गुड़ाई करके फिर गोबर की खाद मिलाकर सिंचाई करनी चाहिए। जिससे मिट्टी में नमी बनी रहे और प्रत्येक वर्ष आम का पौधा लग सके। इस मौके पर एडीओ आईएसबी, लक्षमण प्रसाद विकास खण्ड प्रबन्धक अनुराग पटेल, शिव कुमार गुप्ता, यंग प्रोफेशनल शैलेश कुमार, अनुज पाल, मनीष चंचल, राजकुमार सिंह, राधिका देवी, संगीता देवी, किरण शर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, नीलम यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।