बहराइच। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील कैसरगंज के तत्वावधान में तहसील परिसर में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर लघु नाटिका, नुक्कड़ नाटक, गीत आदि की प्रस्तुति से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भू कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र में मत का अधिकार के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है ताकि हमारा लोकतन्त्र मज़बूत होता रहे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने जनपद के सभी सम्मानित मतदाताओं के भरोसे लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का सपना संजोया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गयी है। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने अपील की कि आगामी 06 मई को स्वयं भी मतदान करें तथा अपने आस-पास रहने वाले रिश्तेदारों व ईष्ट मित्रों विशेषकर महिलाओं को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज टीपी दिवेदी, तहसीलदार कैसरगंज सोहन लाल, खण्ड विकास अधिकारी सहित तहसील व ब्लाक अन्तर्गत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।