बहराइच। विकासखण्ड मिहींपुरवा’ के गांव चुरवा में सालों से टूटा हुआ पुल आम लोगों के लिए मुसीबत बना है। कई शिकायतों के बाद अधिकारी इस मामले की सुध नहीं ले रहे। गांव चुरवा के खमरिया और टिकाना पुरवा सम्पर्क मार्ग का पुल वर्षों से क्षतिग्रस्त है। टूटे पुल की वजह से लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी हनीफ बताते हैं कि वर्ष 2014 मे आई बाढ़ मे पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तभी उसी अवस्था में पड़ा है। बच्चों को स्कूल व किसानों को खेतो मे जाने मे भारी परेशानी होती है। वहीं, धर्मराज ने बताया की पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण गन्ने की बुआई तक नही कर पा रहे। इसके अलावा गन्ना क्रय केन्द्र गौरा जाने का एक मात्र रास्त यही है। इसके अलावा पुल टूटने की वजह से कस्बा मिहींपुरवा जाने के लिये गौरा से भगड़िया घूम कर जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है।