बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत संचालित पूर्व माध्यमिक अड़गोड़वा में बुधवार को गांव के कुछ दबंगो ने विद्यालय परिसर में घुसकर अध्यापकों से मारपीट व गाली गलौज की। इस मामले को लेकर गुस्साए शिक्षक संघ के लोगों ने थाना मोतीपुर पहुंचकर दबंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
जानकारी के मुतबिक बुधवार दोपहर 12 बजे अड़गोडवा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्टूडेंट्स मध्यान्ह भोजन कर रहे थे। इसी बीच विद्यालय के ही मैदान में गांव के कुछ लोगो ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। क्रिकेट खेलते वक्त गेंद भोजन कर रहे बच्चों के पास आ गिरी। विद्यालय के अध्यापकों ने क्रिकेट खेल रहे लोगों को दूसरी जगह जाकर खेलने की सलाह दी। इसी बीच कुछ दबंग लोगों ने अध्यापकों से अभद्रता शुरु कर दी। थोड़ी ही देर में मामले ने तूल पकड़ लिया और गाली गलौज और मारपीट होने लगी।
विद्यालय में कार्यरत अध्यापक अखिलेश कुमार, नितिन कुमार, शिव गोपाल ,प्रेम नाथ, सुनील कुमार ने घटना की जानकारी शिक्षक संघ को दी। अध्यापकों पर हुये जानलेवा हमले के विरोध में जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष राजकुमार यादव, राजेश गुप्ता, महामंत्री गिरीश राम, चंद्रेश राजभर, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, मधु चौधरी, सुनील दूबे समेत काफी संख्या में अध्यापकों ने थानाध्यक्ष मोतीपुर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षक संघ का कहना है कि अध्यापकों पर हुये हमले में यदि पुलिस मुकदमा दर्ज नही किया तो मामला जिला स्तर तक जाएगा।
पूरे घटनाक्रम में एसएचओ मोतीपुर हेमंत गौड़ ने कहा है कि अध्यापकों ने प्रार्थनापत्र दिया है जिसके बाद घायल टीचरों का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद दबंगो की तलाश में छापेमारी हेतु पुलिस टीम भेजी गयी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।