बहराइच। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बिजली विभाग का एक संविदा कर्मचारी झुलसकर घायल हो गया। मामला सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव का है जहां पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन सही करते वक्त लाइनमैन को करंट लग गया। करंट लगने से लाइनमैन काफी देर तक पोल में ही चिपककर झटके खाता रहा, जब लाइट गई तब छूटकर नीचे गिरा। कर्मचारी को तत्काल मोतीपुर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कर्मचारी का आधा शरीर करंट लगने से झुलस गया है।
जानकारी के मुताबिक सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव में सोमवार को बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी स्टाफ़ बच्चन पुत्र भुसैली निवासी कैलाशपुरी लाइट सही करने के लिए हाईटेंशन लाइन पोल पर चढा था। जब कर्मचारी पोल पर चढा तब लाइट पॉवरहाउस से काट दी गई लेकिन जैसे ही वो ग्यारह हजार की लाइन सही करने लगा, अचानक लाइट जोड़ दी गई। लाइट जुड़ते ही बच्चन को करंट ने अपने चपेट में ले लिया जिससे वो बुरी तरह झुलसकर पोल से नीचे गिर गया। बच्चन को तत्काल मोतीपुर सीएचसी लाया गया जहां डॉ अखिलेश यादव ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरे मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है।
रिपोर्ट- राहुल मदेशिया