बहराइच। आरएसएस के तत्वाधान में रविवार को महसी के राजी चौराहा स्थित गंगाराम के आवास पर संघ समन्वय की एक बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृष्णा नंद शुक्ल जिला संघचालक बहराइच उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों को एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में जिला संघचालक कृष्णा नंद शुक्ल ने कहा कि भारत में चुनाव ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय पर्व के पावन उत्सव पर लोकसभा चुनाव में सही मतदान हो यही भारत निर्वाचन आयोग की नीति है। आज देश में जिस तरह की विघटनकारी शक्तियों का बोलबाला है वो चिंता का विषय है। सभी लोग मिलकर राष्ट्रवादी विचारधारा को ध्वस्त करने की योजना में लगे हुए हैं। सबका विचार राष्ट्रभक्ति पर होना चाहिए किसी पार्टी भक्ति पर नहीं। संघ परिवार के सभी सदस्यों को इसकी चिंता करनी है कि 6 मई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु अभी से छोटी-छोटी टोलियां बनाकर मतदान से लेकर अन्य सभी विषयों पर चर्चा करें।
इस दौरान कार्यक्रम में कृष्णा नंद शुक्ल, अवधेश कुमार सिंह पूर्व खंड कार्यवाहक एवं पूर्व जिला महामंत्री पंचायत प्रकोष्ठ दिलीप कुमार खंड, टीकाराम, चंद्रकेतु सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, रामनिवास जायसवाल विधानसभा संयोजक महसी, राजेश यादव, गंगाराम वर्मा, शोभाराम विश्वकर्मा, अरविंद कुमार करेहना, श्यामनारायण शुक्ल, विवेक अवस्थी, अमित कुमार, मनोज त्रिपाठी, अरविंद कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।