बहराइच। दुधवा टाइगर रिज़र्व ज़ोन के फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडेय की निर्देशन में DFO कर्तनिया जीपी सिंह की ओर से गठित वन टीम ने कई स्थानो पर छापेमारी की। इस क्रम में शुक्रवार को मिहींपुरवा स्थित लकड़ी मंडी के समीप लगी आरा मशीन पर कर्तनिया रेंज के वार्डेन एके पांडेय ने वन टीम के साथ छापेमारी की। करीब एक घंटे चले इस सर्च आपरेशन में आरा मशीन पर मौजूद सभी लकड़ियो के कागजात मिलाए गये। इस दौरान जिन लकडियों के कागजात मौके पर नही मिले उन्हें तत्काल कागज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये जिससे लकड़ी की सत्यता जांची जा सके।
वहीँ, अधिकारियों द्वारा की गई सघन छापेमारी के दौरान लकड़ी मंडी स्थित हाशिम शामिल के पास दो बोटे शीशम की लकड़ी व मंगल आरा मशीन के पास तीन बोटे सागवन की लकड़ी बरामद हुई। बरामद लकड़ी को वन टीम मोतीपुर वन रेंज कार्यालय उठा ले गई। इस दौरान लकड़ी मंडी की सभी दुकाने बंद मिली। लोगो ने बताया कि शुक्रवार होने की वजह दुकाने बंद कर रखी गयी है लेकिन मिहींपुरवा मंडी में इससे पूर्व भी जब जब वन टीम ने छापेमारी की है, कारोबारी वन टीम के पहुचने से पहले ही दुकाने बंद कर गायब हो जाते रहे हैं। इस संदर्भ में कर्तनिया रेंज के उच्च अधिकारी नराजगी भी ज़ाहिर कर चुके है। छापेमारी के दौरान मोतीपुर के डिप्टी रेंजर शत्रोहन लाल, एटीपीएफ के एसआई सत्येंद्र कुमार सहित एसटीपीएफ के जवानों व एसएसबी के कई जवान वनटीम के साथ मौजूद रहे।