बहराइच। उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखंड मिहींपुरवा में सहारा संकुल समिति, पुरैना अमृतपुर के तत्वावधान में महिलाओं के अधिकार विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनजर अनुराग श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर की। कार्यक्रम का आयोजन पुरैना अमृतपुर गांव के शिव शंकर सिंह इंटर कॉलेज में हुआ।
इस असवर पर एडीओ आईएसबी लक्ष्मण प्रसाद गौड़ ने कहा कि नारी समाज का एक अनमोल धरोहर है, इनका समान किया जाना चाहिए। इस दौरान महिलाओं ने रंगोली बनाई साथ ही रंगोत्सव भी मनाया। इसके अलावा पुलवामा हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सराहनीय कार्य के लिए महिलाओं को समानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद डीडीएम एमपी बर्णवाल ने शायराना अंदाज में कहा कि अपमान मत करना नारियों का इनके बल पर जग चलता है, पुरुष जन्म लेकर तो इन्हीं के गोद में पलता है। इसके अलावा नीति आयोग के विनय शर्मा, वितीय साक्षरता काउंसलर नकछेद प्रसाद ने समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में यंग प्रोफेशनल आशुतोष कुमार, अनुज कुमार, रीता देवी, मंजू देवी, शीजा, आशा देवी जैतून निशा, वनदेवी, रितु मौर्या ने सराहनीय योगदान दिया। इस मौके पर समूह से जुड़ी भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।