बहराइच। महामना मदन मोहन मालवीय मिशन (अवध) व किसान परिषद् यूपी के तत्वाधान में मंगलवार को विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम चुरवा में “विष मुक्त खेती, नशा मुक्त गांव” विषय पर एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के कमांडेंट यू.पी.एस चौहान व कृषि वैज्ञानिक वैज्ञानिक एनबी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विधवा व गरीब लोगों को कम्बल भी वितरित किये गये। किसान संगोष्ठी के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम चुरवा में मंगलवार को आयोजित किसान संगोष्ठी में एसएसबी के कमांडेंट यू.पी.एस चौहान ने कहा कि नशा समाज के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रहा है। नशे की वजह से हम अपनी सनातन संस्कृति को भूल रहे हैं। नशा से तमाम विकृतियां फ़ैल रही हैं, बाजार में अनेक प्रकार के नशीले ड्रग्स बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नशे से बचने के लिए समाज में जागरूकता लानी होगी। इसके अलावा बच्चों को नशे के मकड़जाल से दूर रखने के लिए अच्छी शिक्षा व अच्छा पर्यावरण देना होगा।
कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ वक्ताओं ने भी अपने विचारों से किसानों को अच्छी खेती व नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विधवा व गरीब लोगों को कम्बल भी बांटे गये, इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान अवधेश वर्मा ने उपस्थित लोगों को जीवन में नशे का सेवन कभी न करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव व समाज सेवी लाल बहादुर तिवारी ने किया व इसके आयोजनकर्ता मिशन के तहसील संयोजंक सुरेश वर्मा रहे। कार्यकम में चुरवा, खमरिया, महबूबनगर, पिपरा के किसान व भारी संख्या में वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।