बहराइच। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से जिला चिकित्सालय परिसर स्थित अचल प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित किये गये जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) का मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के दिव्यांगजनों के लिए महाशिवरात्रि के दिन एक बहुत ही शुभ कार्य का श्रीगणेश हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की स्थापना से जनपद के दिव्यांगजनों को एक ही छत के नीचे वह तमाम सुविधाएं मुहैया होंगी जिसके लिए उन्हें ईधर-उधर भाग दौड़ करनी पड़ती थी। खासकर मानसिक मंदित बच्चों को तो दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के लिए प्रदेश की राजधानी का सफर तय करना पड़ता था।
पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से ऐसे लोगों के मेडिकल टेस्ट की सुविधा एवं प्रमाण-पत्र जारी करने का कार्य इसी केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा। जायसवाल ने कहा कि दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण एवं पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ दिव्यांगजनों के शिक्षा एवं कौशल विकास में सहायता तथा कृत्रिम हाथ, पैर लगवाने की व्यवस्था भी इस केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।