बहराइच। विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना की अध्यक्षता में आयोजित जिला एकीकरण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एकीकरण समिति को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु तहसील, कस्बा एवं गांव स्तर पर सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी तालमेल, भाईचारा एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण की भावना जागृत करनी होगी।
समिति के सदस्य विमल कुमार टण्डन द्वारा बताया गया कि हिन्दू त्योहारों पर सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए मोहल्ला गुदड़ी में विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं। बैठक के दौरान अध्यक्ष मन्ना ने बताया कि जिला एकीकरण समितियों के कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित निर्देशों के अनुसार गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों का राष्ट्रीय एकता के प्रोन्नति एवं साम्प्रदायिक सहिष्णुता तथा सद्भावना बढ़ाने में सक्रिय योगदान कराये जाने की व्यवस्था है। उन्होने निर्देश दिया कि जिला एकीकरण समिति को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु विकास खण्ड स्तर, तहसील स्तर एवं विधान सभा स्तर पर एक-एक सदस्य को नामित कर विभिन्न स्तरों पर बैठक आयोजन की स्वीकृति हेतु शासन स्तर से अलग से धनराशि उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।