बहराइच। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक को अंजाम दिये जाने के बाद जिले में जश्न का माहौल है। मंगलवार को फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधरपुर के मुख्य चौराहे पर युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाये, साथ ही पटाखे छोड़े और लोगों में मिठाइयां भी बांटी।
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को सुबह सुबह पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। इसकी खबर लगते ही हर खास-ओ-आम के चेहरे खिल उठे। भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बहराइच में बीजेपी ने भी जमकर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गये। लोगों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी हो गया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि उनका सीना 56 इंच का है।