बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहली गाँव में देर शाम ट्रैक्टर ट्राली में बाईक टकराने युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रमपुरवा हरैया गाँव निवासी युवक विक्रम सिंह 25 पुत्र निर्मल सिंह अपनी बहन की शादी की तैयारी के लिए बाईक से कोहली गाँव आया था जो अपना कार्य पूरा कर देर शाम कोहली गाँव से अपने घर हरैया जा रहा था। गाँव से निकलते ही अचानक सामने से ट्रैक्टर ट्राली ने उसे ठोकर मार दी जिसमे युवक को कई जगह चोट आई है। बाईक भी पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। युवक को ग्रामप्रधान प्रतिनिधि विनोद अपने निजी साधन से जिला अस्पताल बहराइच ले गए जहाँ से युवक की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।