बहराइच। जिला अधिकारी शम्भू कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व उप जिलाधिकारी केपी भारती के साथ भारत नेपाल सीमा पर घने जंगलों के बीच स्थित भरथापुर पोलिंग बूथ का नाव से निरीक्षण किया। निरीक्षण के अलावा भारत नेपाल सीमा पर बसे मिहींपुरवा विकासखण्ड के ग्राम आम्बा के मजरा भरथापुर में चौपाल लगाकर डीएम एसडीएम व पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।
इस दौरान डीएम को अपने बीच पाकर खुश हुए ग्रामीणों ने कहा कि 10 वर्षों से हम लोग अपने को पुनर्विस्थापन करने की मांग कर रहे हैं। शासन की ओर से इसकी पहल भी की जा चुकी है। हमें जल्द से जल्द पुनर्विस्थापित कर नयी जगह बसाया जाए जिससे चुनाव के बाद सबको मूल भूत सुविधायें मिल सके और हम लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस दौरान जिलाधिकारी बहराइच शम्भू कुमार, बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती सहित सभी क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।