बहराइच। निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से ईवीएम व बीवी पैड के डेमो की प्रदर्शनी लगाकर स्थानीय लोगों को मतदान के दौरान चयनित प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह युक्त पर्ची निकलने का डेमो कर दिखाया गया।
बृहस्पतिवार दोपहर चुनाव आयोग ऑडियो वीडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए चलाई गई एलईडी बैन जिलाधिकारी बहराइच शंभू कुमार के निर्देशन में मिहींपुरवा तहसील पहुंची। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा भेजी गई LED बैन से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती के निर्देशन मैं मोतीपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई। जहां से बैन उपजिलाधिकारी के निर्देशन में कारीकोट न्याय पंचायत के लिए रवाना कर दी गई। उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ने बताया कि मतदान कैसे किया जाना है। मतदान का महत्व क्या है । साहित मतदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मतदाताओं को जानकारी आडियो वीडियो के माध्यम से वैन के द्वारा दी जायेगी। वैन एक सप्ताह तक मिहींपुरवा तहसील में रहकर पूर्व से तय लगभग डेढ़ सौ स्थानों पर विभिन्न गांव में जाकर लोगो मतदान से संबंधित जानकारी वीडियो दिखाकर दी जाएगी।एलईडी बैन जिस क्षेत्र में जाएगी उस गांव के लेखपाल की ड्यूटी बैन के साथ रहेगी। साथ ही साथ तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी भी वैन के साथ मौजूद रहेगें। साथ ही साथ बेड पर जिले से प्रत्येक दिन के लिए PWD, सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण सहित अलग-अलग विभागों तकनीकी विभागों से अलग अलग दिन के लिए अलग – अलग तकनीकी सहायक की भी तैनाती रहेगी।