बहराइच। उत्तरप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन व जिला प्रशिक्षण केंद्र चितौरा के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संगठन लेखपाल का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण सुरेन्द्र कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार के निर्देशन में आयोजित किया गया। सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त स्वरोजगार ने औचक निरीक्षण कर प्रशिक्षण की समीक्षा की। उन्होंने कहा की गरीबी, अकेलापन, बेरोजगारी इंसान को कमजोर बनाती है। अगर हर गरीब एक हो जाए, तो यही उनकी ताकत बन जाती है।
ब्लॉक एंकर पर्सन नंदकिशोर ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के जीवन को नई दिशा दे रहा है। महिलाओ ने सपनो में रंग भर रहा है। उन्होंने कहा कि विकास का बीज बोया जा चुका है, अब अंकुरण भी आने लगा है। नई उम्मीद और विश्वास के साथ स्वयं निर्णय निर्माण क्षमता का विकास भी हुआ है। इस अवसर नरेश चंद्र राणा, वरिष्ठ प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण में ग्राम संगठन के सभी लेखा पुस्तिकाओं के लेखन की जानकारी दी गई। वहीं इस अवसर पर अखिलेश कुमार, बीएपी ने बताया कि संगठन यह मानता है कि स्वस्थ शरीर से ही मजबूत समाज का निर्माण हो सकता है। ग्राम संगठन की मुख्य सेवाएं समूह का गठन, प्रशिक्षण, पर्यवेक्षण, बैंक लिंकेज, मार्केटिंग, नैतिक जिम्मेदारी, मदद करना, आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार, टीकाकरण, बच्चों की देखभाल, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, समूह को आर्थिक मदद करना, मनरेगा से जुड़ाव, जैविक खेती आदि संगठन की मुख्य कार्य हैं। इस अवसर पर डीआरपी, बेन्चेलाल, आरएल श्रीवास्तव, बीआरपी, सपना उपाध्याय, सरफराज अहमद, चंदन कुमार, संदीप कुमार सिंह, रामजी वर्मा मृत्युंजय पांडेय, बलराम मिश्रा, किरण सिंह, मंजू मौर्या सहित मिहींपुरवा, फखरपुर, चितौरा, रिसिया, बलहा के 67 ग्राम संगठन लेखपालों ने भाग लिया।