बहराइच। तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने विकास खण्ड चित्तौरा व हुजूरपुर के पात्र 169 लाभार्थियों को राशन का वितरण किया। इस अवसर पर श्रीमती जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए सभी पात्र लोगों को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा व मूल्य के अनुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करायें।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सचेत किया कि ऐसा कोई कार्य न किया जाए जिससे सरकार की छवि प्रभावित हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण योजना में घालमेल करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाने से समाज के सबसे गरीब व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आधार सीडिंग कार्य में तेज़ी लाये तथा सभी पात्र लोगों का राशन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।