बहराइच। नीति आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख सूचकांकों स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि एवं एलाइड सेक्टरों की समीक्षा के लिए सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए सीडीओ राहुल पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद की आवश्यकताओं को मद्देनज़र रखते हुए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें ताकि योजना के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।
उन्होंने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कि जनपद में पर्यटन के विकास को दृष्टिगत रखते हुए तालाबों को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न व्यवस्थाओं से आच्छादित किया जाये। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्टस को बढावा देने से जहां उस क्षेत्र की सुन्दरता में निखार आयेगी साथ ही सथानीय लोगों को रोज़गार भी प्राप्त हो सकेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जनपद को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने के उद्देश्य से गाज़ियाबाद मॉडल के आधार पर सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट स्थापित किये जाने की कार्ययोजना तैयार करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डॉ आरके सिंह, मुकेश बाबू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।