बहराइच। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व एकल विद्यालय अभियान के बच्चों एवं अभिभावक के संयुक्त नेतृत्व में मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा डगरा रेलवे क्रॉसिंग व मिहींपुरवा रेलवे क्रासिंग चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद , भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुढवा व जालिम नगर में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ पुतला जलाया किया गया साथ ही वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष हेमन्त वर्मा ,प्रखण्ड संयोजक शुभम चौधरी,मंत्री अंकुर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शर्मा जीत वर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।