बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र परवानीगौढ़ी गांव के एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पंकज पुत्र सोहन आयु 17 वर्ष सोमवार की रात करीब 10 बजे किसी आवश्यक कार्य से बाहर गया हुआ था काफी देर तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।
रात करीब 12 बजे परिजनों को सूचना मिली की उनका पुत्र रेलवे स्टेशन के समीप चोटिल अवस्था में बेहोश पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पंकज को घायल अवस्था में सीएचसी मोतीपुर में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। बहराइच अस्पताल में भी पंकज की हालत में सुधार न देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रवाना कर दिया। गंभीर अवस्था में चोट खाये युवक ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजन शव को वापस अपने गांव ले आए। मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मोतीपुर एसएचओ हेमंत गौड़ ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। इस हादसे के बाद युवक के घर मातम छाया हुआ है।