बहराइच। यूपी बोर्ड परीक्षा हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम् मोतीपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने शनिवार को कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापको के पेंच कसे।
इसके साथ एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों के बाहर चल रही फोटो कापी व स्टेशनरी की दुकानों पर नाराजगी व्यक्त की तथा केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने के पश्चात सुनिश्चित कर लें कि स्टेशनरी या प्रिंटिंग की दुकानों पर फोटो कापी न हो यदि कोई दुकानदार जबरन ऐसा करे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें। एसडीएम सुबह 9 बजे नवयुग इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण हेतु पहुंचे। यहां परीक्षा कक्षो में जाकर परिक्षार्थियो का प्रवेशपत्र व कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र की जांच की। एसडीएम केपी भारती ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा हेतु समाज को भी सजग रहना होगा। यदि किसी केंद्र पर नकल की सम्भावना दिख रही हो तो कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।