बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम अमृतपुर पुरैना में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने काफी संख्या में इकट्ठा होकर शहीदों के लिए 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गई। इसके बाद ग्राम प्रधान अजय मौर्य के नेतृत्व में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक आक्रोश जताया।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगाए। इस प्रदर्शन के दौरान सभी ग्रामीण काफी भावुक दिखे। इस दौरान ग्राम प्रधान अजय मौर्य, बलराम मौर्य, चंदन मौर्य, रामजीत मौर्य, बिहारी लाल, अंकित मौर्य समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं ग्राम सभा उर्रा में भी शहीदों की याद में पूरे इलाके में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे सूरज पोरवाल, आशीष पोरवाल, सत्यनारायण पोरवाल, नूतन पोरवाल, कमल पोरवाल व अन्य लोग सैंकड़ों की संख्या में शामिल हुए।
मिहींपुरवा ब्यापार मंडल महामंत्री अतुल चौधरी की अगुवाई में भी कस्बे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। बाजार के सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद करके जवानों के प्रति दुःख प्रकट किया जिसमे बाजार के लोगो में रामू वर्मा, गुडडू लोधी ,बिल्लू सोनी, करीमुल्ला मसूदी, कमाल अहमद, रामप्रताप पवन मदेशिया, बच्छराज वर्मा, अशोक वर्मा, दिनेश निषाद, राहुल मदेशिया इत्यादि व्यापारी एवं समाजसेवी लोग शामिल हुए।