बहराइच। जिले भर की चहेती डीएम माला श्रीवास्तव का बीती देर रात प्रदेश सरकार द्वारा तबादला कर दिया गया। कानून व्यवस्था को सदृढ़ करने व जिले में नये बदलाव लाने के लिए ये कदम उठाया गया है। बताते चलें कि डीएम माला श्रीवास्तव ने जिले में रहते हुए अपने बेहतरीन कार्यकाल से अबतक जनता के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। जिलाधिकारी द्वारा चलाई गई विद्यादान की मुहिम का असर अन्य जिलों के साथ विदेशों में भी हुआ जिसके लिए उन्हें हाल ही में सम्मानित किया गया था। बहराइच की जनता डीएम माला श्रीवास्तव द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों को हमेशा याद रखेगी।
डीएम का तबादला कर उन्हें आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं बहराइच की जनता नये डीएम के रुप में 2010 बैच के आईएएस शम्भू कुमार को देखेगी। आईएएस शम्भू कुमार बिहार के बेगूसराय के निवासी हैं। शम्भू कुमार कानपुर आईआईटी से बीटेक करने के बाद 2010 में आईएएस में चयनित हो गए। बहराइच ट्रान्सफर से पहले शम्भू कुमार प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी थे। इसके अलावा ये जालौन व कानपुर नगर में सीडीओ, गोंडा व लखीमपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और कुशीनगर में जिलाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। डीएम माला श्रीवास्तव जैसी ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ महिला अफसर की छवि भुलाकर बहराइच की जनता शम्भू कुमार को कितनी तवज्जो देगी ये आने वाला वक्त बताएगा।