बहराइच। थाना सुजौली अन्तर्गत कारीकोट के आजमगढ़ पुरवा निवासी हरिहर यादव के घर बीती रात अज्ञात कारणो से आग लग गई। इस अग्निकांड में लगभग लाखों की सम्पति जल कर राख हो गयी। हरिहर यादव पुत्र सकलदीप यादव ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे अज्ञात कारणो से उनके घर में आग लग गयी। जब आग लगी तो घर मे हरिहर व उनकी पत्नी घर मे सो रही थी।
आग की आहट पाकर पति-पत्नी घर से बाहर आकर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण जमा होकर आग बुझाने मे लग गये तभी घर मे रखा गैस सिलेण्डर दग गया। गैस सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गयी व ग्रामीणो ने भागकर अपनी जान बचायी। कुछ देर बाद हिम्मत कर जब दोबारा ग्रामीण आग बुझाने के लिए जमा हुये तब तक घर में रखा राशन,बिस्तर,बर्तन,नकदी, चारपाई,जेवर,सिलेण्डर समेत लाखो रुपये की सम्पति जलकर राख हो गयी। ग्रामीणो ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। राजस्वनिरीक्षक सगीर अहमद ने बताया कि मौके पर हुये नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनायी गयी है पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा।