बहराइच। 14 फरवरी को हुई आतंकवादी घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। पूरा देश उबल रहा है। हर जगह बस आतंकवादियों को उनकी ही भाषा में जवाब देने के चर्चे हैं। शुक्रवार को देश के कोने-कोने में वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इसी क्रम में मिहींपुरवा कस्बे के कई स्थानों पर शोकसभा आयोजित की गई। कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजली दी गई।
मिहींपुरवा स्थित लिटिल एन्जिल्स ग्रुप ऑफ स्कूल की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल की प्रधानाचार्या कमल सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए बच्चों को आतंकवादी घटना के बारे बताया जिसमे सभी लोगों की आखे नम हो गईं। उन्होने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए विद्यालय परिवार के साथ दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में प्रधानाचार्या कमल सिंह, प्रबंधक एवं प्राईवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वैलफेयर ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह तथा विधालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।
कस्बे में संचालित परिषदीय विद्यालयों में अधिकतम विद्यालयों में बच्चों ने मौन रख शहीद जवानों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। प्राथमिक विद्यालय कल्लूगौढ़ी के बच्चों ने प्रात: काल प्रार्थना सभा के बाद आयोजित बालसभा में बच्चो व उनके म अभिभावको समेत कई ग्रामीणो बच्चो ने इकट्ठा होकर पुलवामा मे शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति हेतु मौन रखा तथा उनकी आत्मा हेतु प्रार्थना की गयी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मामून रशीद, सुनीता देवी, ममता वर्मा, मेराज अहमद, प्रमोद कुमार समेत काफी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
इसके अलावा सर्वोदय इंटर कालेज में प्रथम बेला की परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियो ने शिक्षक व कर्मचारियों समेत विद्यालय प्रांगण में खड़े होकर शोकसभा का आयोजन किया जिसमें आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा हेतु प्रार्थना की। इस दौरान विधालय के प्रबधक श्रवण कुमार मदेशिया, प्राचार्य मनोज यादव, वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद रशीद, लालजीत सोनकर, राजीव कुमार श्रीवास्तव, केके मौर्या समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं विकासखंड फखरपुर के गजाधरपुर में अटल सेना के ब्लॉक प्रभारी कौशल शर्मा के तत्वाधान में सैंकड़ों लोगों ने पुलवामा आतंकी घटना के विरोध में शांतिपूर्ण कैंडिल मार्च निकाला। गजाधरपुर मंदिर परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दी आंतकी घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।